साल 2021 में कई बॉलीवुड कपल्स के शॉकिंग ब्रेकअप्स की न्यूज़ ने फैंस का दिल तोड़ दिया. 2021 में बॉलीवुड की कई जोड़ियां टूट गईं. इस लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल है जो एक टाइम दूसरों के लिए कपल गोल्स सेट किया करते थे.
ये भी देखें:Merry Christmas 2021: कपूर परिवार के क्रिसमस लंच में Kareena Kapoor लगी डैशिंग
साल खत्म होने से ठीक कुछ दिन पहले 23 दिसबंर को एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फैंस के साथ अपने ब्रेक-अप की न्यूज शेयर की. सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल के साथ अपने रिश्ते टूटने की जानकारी दी. इनके रिलेशनशिप की शुरुआत इंस्टाग्राम चैटिंग से हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिला चल पड़ा. कहते हैं प्यार उम्र नहीं देखता. सुष्मिता और रोहमान के बीच 15 साल का अंतर था. सुष्मिता 46 साल की हैं, तो वहीं रोहमन 31 साल के. दोनो अकसर एक-दूसरे का हाथ थामें नजर आते थे. ऐसी क्या वजह रही कि दोनों एक दूसरे का साथ छोड़ अपने-अपने रास्तों पर निकल पड़े हैं? वक्त बीतने के साथ वजह भी सामने आ जाएगी. लेकिन इस जोड़ी को एक्सेप्ट भी किया जाने लगा था और पसंद भी पर अब ब्रेक-अप की खबर ने सुश के फैंस को काफी अपसेट किया है.
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से वाहवाही लूटने वालीं सामंथा रुथ प्रभु के दिवाने साउथ ही नहीं बलकि पूरे देश में हैं. साल 2021 में आई सामंथा प्रभु और सुपरस्टार नागा चैतन्य के ब्रेक-अप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. दोनों ने अपनी 4 साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए एक-दूसरे से अलग होने का एलान किया. दोनों ने तलाक लेने की वजह को बेहद निजी रखा. वहीं सामंथा ने नागा चैतन्य की तरफ से मिलने वाली 200 करोड़ रुपए की भारी भरकम एलिमनी को ठुकरा दिया.
एक्टर आमिर खान ने अचानक अपनी पत्नी किरण राव से अलग होने की खबर को पब्लिक प्लेटफॉर्म में रख दिया. आमिर और किरण ने अपनी 15 साल की शादी के बाद तलाक का एलान कर दिया. तलाक के बाद आमिर और किरण ने साथ में अपने फैंस के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें दोनों ने इस बात का जिक्र किया कि दोनों तलाक के बाद भी बच्चों की परवरिश एक साथ करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने भी कहा था कि दोनों को साथ में अपने एनजीओ 'पानी फाउंडेशन' के लिए काम करने में भी कोई हर्ज नहीं है. 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का ये रिश्ता परफेक्ट साबित नहीं हुआ. आमिर-किरण की तलाक की खबर ने उनके फैंस को काफी अपसेट किया.
फेमस रैपर हनी सिंह ने शालिनी तलवार (Shalini Talwar) से साल 2011 में शादी की थी. लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों के रिश्तो में खटास आ गई. शालिनी और हनी के प्यार की कहानी बेहद अलग है. हनी सिंह ने 20 साल तक एक ही लड़की को डेट किया और उसी से शादी भी की. लेकिन समय के साथ-साथ हनी के रिश्ते की मिठास गायब होने लगी और उन्होंने अपनी पत्नी शालिनी तलवार से अलग होने का फैसला ले लिया. जिसके बाद हनी सिंह की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट का केस दर्ज किया है.
फिल्म 'रफू चक्कर' से निशा रावल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. निशा फिल्म 'हंसते हंसते' में भी नजर आईं. जिसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया. निशा का दिल टीवी के 'नैतिक' यानि करण मेहरा पर आया. दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया. उनकी कैम्सट्री देख दूसरे कपल्स जलने लगे. 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद करण ने निशा को उनके बर्थडे पर मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने प्रपोज किया था. साल 2012 में निशा-करण ने सात फेरे लिए. लेकिन साल 2021 आते-आते दोनों की लव स्टोरी में ब्रेक लग गया. इन दोनों के रिश्ते की कहानी प्यार नफरत तक पहुंच गई. दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए.
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने भी साल 2021 में अपने पति साहिल सहगल के साथ अलग होने का फैसला किया. फिल्म 'इंदु सरकार', 'मिशन मंगल', पिंक में अपनी आदाकारी का लोहा मनवा चुकी कीर्ति ने अपनी शादी के 5 साल बाद दोनों ने तलाक लिया. कीर्ति और साहिल ने 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.