एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा (Amrita Arora)के बर्थ-डे पर उनकी गर्ल-गैंग को एक बार फिर से साथ देखा गया. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की बर्थ-डे पार्टी पर जमकर मस्ती की. इस बर्थडे पार्टी में करीना कपूर खान के साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं.
ये भी देखें:Shraddha Kapoor Video: श्रद्धा कपूर ने वीकेंड पर की ऑटो की सवारी, फैंस हुए एक्ट्रेस की सादगी के मुरीद
चारों एक्ट्रेस ने सर पर रेड कलर की बर्थ-डे कैप पहनी हुई थी. एक फोटो में सारे केक के पास पोज देते नजर आ रहे हैं. करीना कपूर खान एक पार्टी अटेंड करने के बाद पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं जिसकी वजह से वो कुछ दिन दोस्तों से दूर थी. लेकिन इन फोटोज के सामने आने के बाद लगता है कि वो पार्टी मूड में वापस गई हैं. ये चारों एक्ट्रेसेज एक दूसरे के बहुत क्लोज हैं. इनको अक्सर एक साथ पार्टी करते या फेस्टिवल्स सेलिब्रेट करते देखा गया है.