एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor ) अक्सर अपने गर्लगैंग के साथ पार्टी करती नजर आती हैं. हाल ही में बेबो के गर्ल गैंग ने एक नाइट पार्टी ऑर्गनाइज की, जिसकी कुछ झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. करीना ने अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) और मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के साथ फोटोज की एक सीरीज शेयर की है.
ये भी देखें :'दसवीं' का नया गाना 'Ghani Trip' हुआ रिलीज, 'चौधरी जी' Abhishek निमरत और यामी के साथ थिरकाए कदम
इन ग्लैमरस तस्वीरों में से एक फोटो पर करीना ने कैप्शन में लिखा 'पार्टी के लिए तैयार'. मनीष ने भी यही तस्वीर 'रातें ऐसी हैं' कैप्शन के साथ शेयर की. करीना ने अपनी ब्लैक स्लिट ड्रेस और अपनी जूलरी की भी झलक दिखाई उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'मेरे सबसे पसंदीदा नेकपीस में से एक.'
पार्टी की इन तस्वीरों में अमृता की बहन और करिश्मा -करीना की बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आईं. शनिवार रात मुंबई के पास मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया और रविवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. करीना ने सोमवार को मलाइका से उनके घर पर मुलाकात भी की थी.