अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) यामी गौतम और निम्रत कौर स्टारर फिल्म 'दसवीं' (DASVI) का नया गाना घनी ट्रिप (Ghani Trip) रिलीज कर दिया गया है. गाने में अभिषेक यामी और निम्रत के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. गाने की शरुआत यामी और अभिषेक के आवाज से होती है. यामी पूछती हैं कि चौधरी साहब कितना पढ़े लिखे हैं आप अभिषेक कहते हैं आठवी.
गाने को अपनी आवाज दी है डी कीर्ति (Kirti Sagathia) और सचिन जिगर ने (Sachin-Jigar) जबकि गाने के बोल लिखे हैं आशीष पंडित ने गाने को कंपोज भी सचिन जिगर ने किया है.
ये भी देखें :Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी की डेट हुई फिक्स, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लेंगे फेरे!
फिल्म में अभिषेक जेल में बंद राजनेता गंगा राम चौधरी के रूप में, निम्रत कौर उनकी पत्नी बिमला देवी, एक आकस्मिक मुख्यमंत्री और यामी गौतम एक आईपी एस अधिकारी के किरदार में हैं. हिंदी मीडियम के निर्माताओं की ये फिल्म 'दसवीं' शिक्षा के महत्व के इर्द-गिर्द घूमती एक और फिल्म है.
नवा गंतुक तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म को रितेश शाह, सुरेश नायर और संदीप लेजेल ने लिखा है. दासवीं 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी.