करीना कपूर (Kareena Kapoor) ne एक इंटरव्यु में अपने बेटे तैमूर (Taimur) की पॉपुलैरिटी को लेकर खुलकर बातें की. तैमूर की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. जहां जाते हैं एक स्टार की तरह मिडिया तैमूर की फोटो खिंचने लगता हैं.
तैमूर की पॉपुलैरिटी पर करीना ने कहा, 'तैमूर को फोटो खिंचाना बिल्कुल नहीं पसंद है. वह मुझसे कहता है कि मेरे पैरेंट्स फेमस हैं. आप और अब्बा फेमस हो, मगर उन्हें मेरी फोटो लेना क्यों पसंद है. मैं फेमस नहीं हूं और मैं तैमूर को कहती हूं कि आप नहीं हो. आप कुछ भी नहीं हो. फिर भी वह हमेशा पूछता रहता है कि वे लोग ऐसा क्यों करते हैं और इसको लेकर वह चिढ़ भी जाता है.'
आगे करीना ने कहा, 'वह सिर्फ साढ़े पांच साल का है और उसे लगातार क्लिक किया जाता है लेकिन मैं इसे रोक नहीं सकती. हर कोई उसे स्टार की तरह देखता है, लेकिन वह एक स्टार नहीं है. मुझे लगता है कि वह एक मासूम और काफी कुल सा बच्चा है. मै उसे लगातार बड़ो का सम्मान करना सिखाती हूं.'
बात अगर करीना के वर्कफ्रंट की करें तो करीना, आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाली हैं, ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : Vijay Deverakonda ने Sara Ali Khan के डेट प्रपोजल पर दिया रिएक्शन, कहा, 'मैंने सारा को मैसेज किया है'