विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) की उस बात पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सारा ने कहा था कि वह उन्हें डेट करना चाहेंगी.
सारा अली खान की डेटिंग वाले प्रपोजल पर रिएक्शन देते हुए विजय ने कहा कि 'ठीक है, लेकिन मैं एक बेहतर एक्टर हूं. मैंने सारा को मैसेज किया है. उन्होंने ऐसा कहा ये उनका प्यार है.'
यह पूछे जाने पर कि क्या वह सच में उन्हें डेट करना चाहेंगे?विजय ने कहा, 'मैं सही से रिलेशनशिप शब्द भी नहीं कह सकता हूं. मै इसमें हो कैसे सकता हूं.
दरअसल, सारा पिछले महीने कॉफी विद करण शो में जान्हवी कपूर के साथ दिखाई दी थीं. शो में जब करण ने सारा से पूछा कि वो किसे डेट करना चाहती हैं. इस पर सारा ने कहा था, 'नहीं नहीं नहीं, और फिर विजय देवरकोंडा का नाम लिया.
विजय इन दिनों 25 अगस्त को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें वे अपनी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
वहीं सारा जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सारा विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Liger: Vijay Deverakonda ने कहा, 'न्यूड पोस्टर का आइडिया मेरा था'