करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कुछ दिनों पहले कोविड का शिकार हो गई थीं. अब बीएमसी की तरफ से जानकारी आई है कि करीना कपूर का ओमिक्रॉन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दरअसल, करीना का ओमिक्रॉन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर कर पति सैफ अली खान, बहन करिश्मा कपूर और बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा समेत सभी को शुक्रिया अदा किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना के अलवा अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर और शनाया कपूर की भी कोरोना रिपोर्ट्स नेगेटिव आईं हैं.
ये भी देखें : '83' फिल्म देखकर Alia Bhatt ने की रणवीर सिंह की जमकर तारीफ, इंस्टाग्राम पर लिखा नोट
करीना कपूर दिसंबर की शुरुआत में अनिल कपूर की बेटी रिया के घर डिनर पर गई थीं. इसके बाद 'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे होने की खुशी में करण जौहर के घर पार्टी की थी. इन्हीं आउटिंग्स के बाद उनको कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी. करीना के बाद अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर और शनाया कपूर की भी कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव थीं.