एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बेटे जहांगीर के बर्थडे के बाद अब अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपने फैमिली 'गेट टुगेदर' की फोटो शेयर की हैं. करीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मा फैमिलिआ' इन तस्वीरों में उनके साथ उनकी बड़ी बहन लोलो यानी करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, तारा सुतारिया, रीमा कपूर, निताशा नंदा, अनीसा मल्होत्रा जैन और अरमान जैन नजर आ रहे हैं.
करीना ने गेट टुगेदर’ पार्टी की कई तस्वीरों को शेयर की हैं, जिसमें सभी सितारे अलग-अलग एंगल में पोज देते दिख रहे हैं. एक फोटो में करीना मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं. फोटो में वह जींस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड टॉप पहने हुए दिख रही हैं. दूसरी तसवीर में नीतू कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए सभी लोग दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें :Farhan Akhtar ने शेयर की शादी की तस्वीरें, Shibani Dandekar ने इंस्टाग्राम पर बदला नाम
वहीं एक फोटो में करीना बहन रिद्धिमा और कजिन आदर जैन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. करीना की फैमिली गेट टुगेदर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोमवार को करीना ने अपने दूसरे बेटे जाहंगीर अली खान का पहला जन्मदिन मनाया था. अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर और उसकी एक तस्वीर साझा की थी.