Kareena Kapoor On Her Pregnacny :करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार संग लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां से वो खूब तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि करीना प्रग्नेंट हैं. सोशल मीडिया पर ये खबरें तेजी से वायरल होने लगी की बेबो अब तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इसी बीच अब करीना ने इन खबरों को गलत बताया.
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया और बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'वो पास्ता और वाइन है दोस्तों...शांत रहिए...मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. उफ...सैफ का कहना है कि उन्होंने पहले ही देश की पॉपुलेशन के लिए बहुत कॉन्ट्रीब्यूट कर दिया है. एंजॉय...'
करीना कपूर और सैफ अली खान दो बच्चों के माता-पिता हैं. इन दोनों के दो बेटे हैं, जिनके नाम तैमूर और जेह है. पिछले साल ही करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है.
बात करें करीना की वर्क फ्रंट की तो वो इन दिनों आमिर खान के साथ अपनी अपकिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) को लेकर खबरों में चल रही हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी देखें: Shehnaaz Gill के हाथ लगा बॉलीवुड का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट, अनिल कपूर के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर!