कभी बोल्ड तो कभी चुलबली अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द वेटरेन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ नजर आएंगी. बढ़ती शोहरत में शहनाज को एक के बाद एक नए मौके मिलते जा रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज गिल ने अब अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) की फिल्म साइन कर ली है.
रिया पहले 'वीरे दी वेडिंग' मूवी को डायरेक्ट कर चुकी हैं. उनकी अगली फिल्म भी महिला प्रधान पर होगी. रिया के पति करण बूलानी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.
शहनाज अपने नए प्रोजेक्ट में अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज अपने नए प्रोजेक्ट में नए अवतार में दिखाई देंगी.
शहनाज का यह बॉलीवुड में दूसरा प्रोजेक्ट है. जल्द शहनाज, सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी.
शहनाज को पहला ब्रेक पंजाबी मूवी 'हौसला रख' से मिला था, जिसमें उनके साथ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा थी.
हाल ही में शहनाज ने अहमदाबाद के फैशन वीक ब्राइडल में लुक रैंप वॉक किया था. दुलहन बनी शहनाज ने रेड कलर का लेहंगा पहना था जिसमें शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही थी.
ये भी देखें : Mani Ratnam Hospitalised: फिल्म मेकर मणिरत्नम चेन्नई के अस्पताल में भर्ती, जल्द ही डिसचार्ज की उम्मीद