बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में दोनों बेटों को साथ पूल साइड पार्टी करते नजर आए. चिल करते पटौदी फैमिली (Pataudi Family) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में सैफ तैमूर के साथ दिख रहे हैं तैमूर बाथरोब और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं, वहीं करीना, जेह के साथ खाना खाती नजर आईं. जबकि एक फोटो में पूल के किनारे करीना मज़ेदार फूड का लुत्फ उठा रही हैं. तैमूर और जेह की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
तस्वीरों में करीना कपूर और सैफ के अलावा सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले करीना और सैफ को दोनों बच्चों के साथ मुंबई में एक बुक स्टोर पर देखा गया था.
ये भी देखें : 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani': फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.