आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी शादी के फौरन बाद काम पर वापस लौट गए. कुछ दिन पहले ही रणबीर को मनाली में अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ देखा गया था . वहीं एक दूसरी वायरल वीडियो में एक्टर अपने होटल से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे.
अब हाल ही में, आलिया भट्ट को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराज़ी ने स्पॉट किया, जब वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)की शूटिंग के लिए जा रही थीं.
एक्ट्रेस अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हुए नजर आईं. वो ओवर साइज शर्ट के साथ ब्लैक कलर की शॉर्ट्स पहने हुए काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी पहुंचे. उन्होंने एक फंकी ड्रेस पहनी थी. वो पीले रंग की शर्ट मल्टी कलर की पैंट पहने नजर आए. आलिया और रणवीर के बाद करण जौहर (Karan Johar) और शबाना आज़मी (Shabana Azmi) भी फिल्म की शूटिंग के लिए जाते हुए नजर आए.
ये भी देखें: Shahid Kapoor पैसे खर्च करने से पहले लेते हैं मीरा की इजाजत, एक इंटरव्यू के दौरान की पत्नी की तारीफ
हाल ही में करण ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.