बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. इस बीच एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाने वाली खबरों को गलत बताते हुए वायरल न्यूज पर मजेदार जवाब दिया है. कार्तिक ने फीस बढ़ने की रिपोर्ट को कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ज़िंदगी में प्रमोशन हुआ है. इंक्रीमेंट नहीं हुआ है. ये खबर गलत है.
दरअसल, इससे पहले खबर आई थी कार्तिक आर्यन अभी तक अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ के बीच चार्ज कर रहे थे. लेकिन 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब एक्टर ने अपनी फीस में इजाफा किया है. और अब वो एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच चार्ज किया करेंगे.
उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्सऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है. 20 मई को रिलीज हुई कार्तिक की ये फिल्म दो हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
फिल्म की बात करें तो इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तब्बू, राजपाल यादव ने भी शानदार काम किया है.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 के बाद Kartik Aaryan की फीस हो गई दोगुनी, अब एक फिल्म के लिए चार्र्ज करेंगे इतने करोड़