बॉलिवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'आशिकी'(Aashiqui) को रिलीज हुए 22 साल हो गए हैं. 2013 में मोहित सूरी के निर्देशन में 'आशिकी' फ्रेंचाइजी की 'आशिकी 2'(Aashiqui 2) सिनेमाघरों में रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने अभिनय किया था और अब एक्टर कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan ) 'आशिकी' फ्रेंचाइजी की 'आशिकी 3'(Aashiqui 3) में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु(Anurag Basu) करेंगे.
'वैराइटी' को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा, 'मैं आशिकी को देखकर ही बड़ा हुआ हूं और इसका हिस्सा बनकर ऐसा लग रहा है कि मानो मेरा सपना पूरा हो गया है. मैं इस अवसर के लिए भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ कोलैबोरेट करने के लिए भाग्यशाली और आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं अनुराग बसु के काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और अब उनके साथ काम करके मेरे करियर को नया आयाम मिलेगा.' फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा कि 'आशिकी 3' प्यार का जश्न ऐसे मनाएगा जैसा पहले कभी नहीं था
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की थी. इसमें वह म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम, मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और अनुराग बसु के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन लिखा- टीम 'ए' अनुराग बासु, प्रीतम, भूषण कुमार, मुकेश भट्ट. यहां 'ए' का मतलब 'आशिकी' से है.
इसके बाद कार्तिक ने एक विडियो शेयर की, जिसमें 'आशिकी 3' का टाइटल दिख रहा है. विडियो के कैप्शन लिखा, अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिन्दगी का पी लेंगे हम..'आशिकी 3'. यह होने जा रहा है दिल दहलाने वाला !! बसु दास के साथ मेरा पहला.'
बात वर्कफ्रंट की करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही कृति सेनन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह कियारा के साथ 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग भी कर रहे हैं. दो महीने पहले आई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
ये भी देखें: Cyrus Mistry के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक, Anupam Kher से लेकर Boman Irani तक ने किया ट्वीट