बॉलिवुड की मोस्ट पॉप्युलर जोड़ी में से एक कटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) शनिवार शाम (19 मार्च) फैमिली के साथ मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर करने पहुंचे. कपल और उनकी फैमिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद जैसे ही 'कैट और विक्की' परिवार रेस्त्रां के बाहर आया पैपाराजी ने उन्हें घेर लिया. जहां विक्की अपनी मां के साथ-साथ कटरीना की मां का भी पूरी तरह ध्यान रखते दिखाई दिए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना डेनिम की शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. तो वहीं विक्की ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं. कैट और विक्की के साथ उनकी मां और पापा और विक्की की सासुमां यानी कि कैटरीना की मां भी नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Ent wrap: Anushka ने छोड़ा प्रोडक्शन हाउस, Mouni ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें
हाल ही में विक्की और कैटरीना ने होली सेलिब्रेट की. शादी के बाद ये दोनों की पहली होली थी.वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना श्रीराम राघवन की 'मैरी क्रिसमस' में दिखाई देंगी. वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर संग 'फोन भूत' में भी दिखाई देंगी. वहीं विक्की कौशल 'गोविंदा मेरा नाम' में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास 'सैम बहादुर' बायोपिक है.