करण जौहर ( Karan Johars) ने अपने दोस्त और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता (Apoorva Mehta) के 50वें जन्मदिन पर एक पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में अनन्या पांडे जान्हवी कपूर समेत बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां पहुंचीं. इन हस्तियों में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी थे.
जहां मिस्टर और मिसेज कौशल ने पार्टी की सारी लाइमलाइट लूट ली. दोनों का लुक कमाल का लग रहा है. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. पार्टि में विक्की कौशल ने ब्लैक कलर का सूट पहना जबकि कैटरीना नीली ड्रेस में नजर आई. फैंस दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी देखें:Ent wrap: Madhuri संग ईशान का डांस...Kareena कर रही हैं मालदीव में चिल, जानें मनोरंजन की बड़ी खबरें
विक्की और कैटरीना पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ ने टाइगर 3 की शूटिंग शुरू कर दी है और वहीं विक्की कौशल भी अपने कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.