बॉलीवुड सितारे साल 2021 को अपने अपने अंदाज में अलविदा कह रहे हैं और नए साल की स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी एक वीडियो शेयर कर साल 2021 को गुडबाय कहा. कैटरीना ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दो वीडियोज शेयर किए हैं. इसमें कटरीना कैफ जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में कैटरीना ने लिखा - 'साल के लिए आखिरी वर्कआउट.' इसके साथ उन्होंने डांसिंग और स्टार इमोजी बनाए हैं. कैट के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी.
ये भी देखें : Anushka Sharma साल 2022 में कर सकती हैं कमबैक का बड़ा ऐलान, 3 बड़े प्रॉजेक्ट्स में ओटीटी का भी नाम शामिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ डायेरक्टर श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के मुहुर्त शॉट के लिए शूटिंग करते नजर आई थीं. वो इस फिल्म में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा कटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी.