कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कुछ दिन पहले ही पति विक्की कौशल(Vicky Kaushal) के साथ अपने वेकेशन से वापस लौटी हैं लेकिन लगता है कि एक्ट्रेस का दिल अभी भी समंदर किनारे ही अटका हुआ है. हाल ही में कैटरीना ने हॉलिडे ट्रिप की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में कैटरीना ब्लैक स्विमवियर में नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में कैटरीना बीच पर एक स्कार्फ बिछाकर उसपर बैठी हुई हैं. साथ ही उन्होंने मैचिंग हैट भी पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में ब्लैक हार्ट, बीच और हैट वाले इमोजी शामिल किए हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
इससे पहले कैटरीना और पति विक्की कौशल बीच पर वेकेशन सेलिब्रेट करते नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. इस हफ्ते की शुरुआत में, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मुंबई एयरपोर्ट एक दूसरे का हाथ थामे वापस लौटते देखा गया था.
ये भी देखें: Heropanti 2 में Tiger Shorff करेंगे डबल धमाका, एक्शन के दिखेएंगे सिगिंग का टेलेंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में और विजय सेथुपति के साथ फिल्म 'मेरी क्रिस्मस' में नजर आएंगी. वहीं विक्की कौशल के पास भी बैक टू बैक कई फिल्में हैं. 'गोविंदा नाम मेरा' में वो कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा उन्होंने सारा अली खान के साथ भी एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.