टाइगर श्रॉफ (Tiger Shorff) अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti -2) से सिगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. मतलब टाइगर ‘हीरोपंती 2’ में न सिर्फ डांस एक्शन दिखते नजर आएंगे, बल्कि फिल्म में वो गाना गाते भी नजर आने वाले हैं.
टाइगर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक नए गाने 'मिस हैरान' (Miss Hairan) का एक टीजर वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये एक पार्टी सॉन्ग है, जिसे उन्होंने निसा शेट्टी के साथ मिलकर गाया है.
इस गाने के बोल महबूब ने लिखे हैं और इस गाने का कोरियोग्राफर अहमद खान और राहुल शेट्टी हैं. वहीं गाने को कंपोज गिया है ए आर रहमान ने. ये गाना 8 अप्रैल को रिलीज होगा. इससे पहले फिल्म का 'जलवानुमा' गाना भी लॉन्च किया जा चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है.
ये भी देखें :RRR की टीम ने मनाया फिल्म की कामयाबी का जश्न, सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने लगाए चार चांद
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया एक साथ नजर आने वाले हैं.अहमद खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'होरीपंती 2' ईद के खास मौके पर यानी की 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.