Katrina Kaif upcoming movies : बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) आज सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. कैटरीना कैफ थ्रिलर फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. एक्ट्रेस को सफलता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की 2005 में आई फिल्म 'सरकार' से मिली. कैटरीना फिलहाल अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. आईए हम आपको कैटरीना की आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.
कैटरीना कैफ जल्द ही निर्देशक गुरमीत सिंह की हॉरर-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी हैं. ये फिल्म इस साल 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
कैटरीना कैफ जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी हैं. इससे पहले टाइगर सीरीज की दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं थी. हाल ही में रिलीज हुए इसके टीजर में सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को ईद पर 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है.
कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म का ऐलान इसके निर्माता काफी पहले कर चुके हैं. इसका निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं. जोया अख्तर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी.
इसके अलावा कैटरीना कैफ फिल्म 'अंधाधुन' के निर्देशक श्रीराम माधवन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं. जिसमें एक्ट्रेस तमिल फिल्म स्टार विजय सेतुपति के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर राघवन के साथ स्क्रिप्ट पढ़ने और चर्चा करने की तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मेरी क्रिसमस' पर काम जारी है.
इतना ही नहीं, कैटरीना कैफ निर्देशक अली अब्बास जफर की एक बेहद जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने वाली हैं. रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म एक सुपरवुमेन के जोन की होगी.
ये भी देखें: Saba Ali Khan ने शेयर की भाई Saif Ali Khan के साथ उनके बेटों की फोटो, हुई वायरल