सबा अली खान(Saba Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के साथ भतीजे इब्राहिम, तैमूर और जहांगीर की एक फोटो शेयर की. फोटो को शेयर करते हुए सबा ने उन्हें 'बेबोज ब्वायेज' कहकर इंट्रोड्यूस किया.
सबा ने कैप्शन में लिखा, 'बेबोज बॉयज! एक और फोटो मिली और मुझे शेयर करना पड़ा. महशाल्लाह.' बता दें कि फोटो सैफ के 52 वें जन्मदिन की है, जिसे सैफ ने इस महीने की शुरुआत में मनाया था. फोटो में देखा जा सकता है कि सैफ के साथ खड़े इब्राहिम ने अपना एक हाथ तैमूर पर और दूसरा जेह पर रखा है, फोटो में सैफ का बर्थडे केक भी है.
सैफ के चार बच्चे हैं. उन्होंने 2012 से करीना से शादी की है और उनके दो बेटे हैं- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान. वह पहली पत्नी एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ भी दो बच्चे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हैं. सबा सैफ की छोटी बहन हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सैफ अली खान जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे. यह पहली बार है जब ऋतिक और सैफ बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Twitter पर #BoycottBrahmastra कर रहा ट्रेंड, 'मुझे बीफ पसंद है' Ranbir Kapoor के इंटरव्यू का वीडियो वायरल