कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) और संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ 2 ( KGF 2 ) ने बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. हालिया रिलीज इस फिल्म का जलवा अब भी बरकरार है. वहीं इस शुक्रवार यानी 22 अप्रैल को रिलीज हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म जर्सी (Jersey)केजीएफ 2 के सामने टिक नहीं पाई.
ये भी देखें:Akshay Kumar और Radhika Madan ने शुरू की Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक की शूटिंग, शेयर किया वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने हल्की उछाल के साथ 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में करीब 14 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.
वहीं केजीएफ 2 ने दूसरे हफ्ते के रविवार को भी खूब कमाई की बताया जा रहा है कि यश की इस फिल्म ने इस रविवार को 22 से 23 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है.
इस तरह से सिर्फ दूसरे वीकेंड में ही यह फिल्म 51-52 करोड़ की कमाई कर चुकी है.