'केजीएफ 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को ग्रैंड लेवल पर बेंगलूर में लॉन्च किया गया. इस मौके पर यश (Yash) संजय दत्त (Sanjay Dutt) रवीना टंडन (Raveena Tandon) मौजूद रहीं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट को करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया. इवेंट के शुरुआत में कन्नड़ सिनेमा के दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी याद किया गया. इसके बाद एक-एक करके 'केजीएफ 2' के सभी भाषाओं के ट्रेलर को रिलीज किया गया.
ये भी देखें: KGF 2 Trailer Launch : Yash यश स्टारर फिल्म KGF 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखिए रॉकी भाई का धाकड़ अंदाज
मेगास्टार राम चरण ने 'केजीएफ चैप्टर 2' का डिजिटल तेलुगु ट्रेलर लॉन्च किया. वहीं फिल्म का तमिल ट्रेलर एक्टर सूर्या ने तो पृथ्वीराज सुकुमारन ने मलयालम में 'केजीएफ: चैप्टर 2' का ट्रेलर लॉन्च किया. वहीं बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक और एक्टर फरहान अख्तर ने 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन का ट्रेलर लॉन्च किया.
फिल्म का ट्रेलर बेहद ही शानदार है. सुपरस्टार यश ने एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन से सबका दिल जीत लिया. इवेंट में यश ने बताया कि संजय दत्त सेट पर कैसा काम करते थे. यहां तक कि संजय ने यश से ये तक कह दिया था कि 'भाई मेरी बेइज्जती मत करना'. पर संजय ने ऐसा क्यों कहा था ये भी यश ने बताया.
'रॉकी भाई' ने संजू बाबा की तारीफ करते हुए कहा, 'जिस तरह से इन्होंने अपने स्वास्थ्य के साथ इस फिल्म के लिए खुद को कमिटेड किया, वो इनका डेडिकेशन दिखाता है. हम सभी जानते हैं, कि ये किस तरह से इन्होंने ख़ुद को एक्शन सीक्वेंस के लिए समर्पित किया है. मैं उसके लिए बहुत डरा हुआ था. मैंने सभी को सावधान रहने के लिए कहा था, लेकिन फिर वो मेरे पास आए और कहा, यश, प्लीज़ मेरी बेइज्जती मत करना, मैं करूंगा और मैं ये करना चाहता हूं. मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं.
आपको बता दें कि संजय दत्त जिस वक्त केजीएफ 2 की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे थे. लेकिन इस दौरान भी एक्टर ने अपनी फिल्मों की शूटिंग नहीं छोड़ी और पूरी लगन और मेहनत के साथ अपना काम खत्म किया. सुपरस्टार यश ने कहा 'संजय सर आप सच में योद्धा हैं.ये बहुत डाउन टू अर्थ हैं और दयालु हैं ये मुझे यश भाई कहते हैं'.
फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच दीवानगी का आलम ये है कि लोग तीन साल से इसके दूसरे पार्ट के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी समेत कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.