साउथ सुपरस्टार यश (South Superstar Yash) की फिल्म KGF के दूसरे चैप्टर का ट्रेलर (KGF 2) रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 2 मिनट 56 सेकेंड का ट्रेलर काफी धांसू है और इसको देखने के बाद से ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी. ट्रेलर की शुरुआत होती है कि 'केजीएफ में गरुणा को मारने के बाद क्या हुआ, आप पढ़ेंगे..'
'केजीएफ 2' के ट्रेलर में करीब एक मिनट 20 सेकेंड पर यश की एंट्री होती है. ट्रेलर में यश अपना पहला डायलॉग बोलते दिखते हैं- 'वायलेंस..वायलेंस...वायलेंस, मुझे वायलेंस नहीं पसंद, लेकिन वायलेंस को मैं पसंद हूं.
ये भी देखें:Kangana Ranaut हुईं RRR देखने को बेताब, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात!
ट्रेलर को देख यश के फैंस तो सुपर-एक्साइटेड हैं हीं. वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt), श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty), रवीना टंडन (Raveena Tandon), प्रकाश राज (Prakash Raj) और मालविका अविनाश (Malvika Avinash) ने भी फैन्स का दिल जीत लिया है.
कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज किया गया था. वहीं, इसके दूसरे पार्ट की बात करें तो पहले की ही तरह 'केजीएफ 2' को भी हिंदी, तेलुगू तमिल और मलयालम भाषा में डब किया गया है. ये फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.