कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की बहन इशिता आडवाणी (Ishita Advani) शादी के बंधन में बंध गई हैं. 5 मार्च को इशिता ने गोवा में अपने हमसफर के साथ 7 फेरे लिए. शादी के सभी फंक्शन में कियारा ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खूब एंजॉय किया, जिसकी कुछ झलक उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
ये भी देखें:Pathaan: Shah Rukh Khan ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी के सामने जोड़े हाथ! वीडियो हुआ वायरल
कियारा ने अपनी बहन इशिता की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो उन्हें बुरी नजर से बचाने के लिए काजल का टीका लगा रही हैं. उन्होंने तस्वीर पर लिखा है, ‘नजर न लगे'. कियारा अपनी बहन की शादी में गोल्डन और ऑरेंज कलर के लहंगे में नजर आईं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की.
सोशल मीडिया पर कियारा की बहन को फैंस शादी की बधाईयां दे रहे हैं. इसके साथ ही लोग अब कियारा की शादी के इंतजार में हैं. फैंस कह रहे हैं कि अब उन्हें उनकी शादी की इंतजार है. कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच प्यार के चर्चे हैं. हालांकि दोनों ने इस मामले पर कोई भी ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की है.