फिल्म 'पठान' (Pathaan) का एक टीजर वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया. अब किंग खान को शनिवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म पठान के शूटिंग शेड्यूल के लिए स्पेन रवाना हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता कि शाहरुख खान अपनी कार से उतरने के बाद एयरपोर्ट के अंदर की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने खुद को पूरी तरह से कवर कर रख था, जिससे की फिल्म में उनके लुक को लेकर कुछ भी रीवैल ना हो.
ये भी देखें:Bahubali 3 के लिए S.S Rajamouli से फिर हाथ मिलाने वाले हैं Prabhas, एक इंटरव्यू में किया खुलासा
शाहरुख खान को एयरपोर्ट के एंट्रेन्स गेट की तरफ बढ़ते हुए देख सकते हैं. इस दौरान उनकी नजरें एक शख्स से टकराती हैं, ये शख्स शाहरुख को ग्रीट करता है और एंट्रेन्स गेट पर उनसे थोड़ा धीरे चलने को कहता है तो शाहरुख खान उसकी बात ना सिर्फ अमल करते हैं बल्कि सुरक्षा अधिकारी को गले भी लगा लेते हैं.
वहीं, दीपिका पादुकोण भी 'पठान' की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना हुईं. उन्हें एयरपोर्ट पर रेड लुक कैरी करते हुए देखा गया. जॉन अब्राहम को भी कैमरे में कैप्चर किया गया. जॉन के साथ उनकी पत्नी प्रिया भी थीं.
शाहरुख खान 'जीरो' के बाद से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. 'पठान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है.