केके (KK) की फैमिली ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ( KK Instagram Handle ) से केके के अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर की है. पोस्ट में अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा की जानकारी मेंशन है.
केके का अंतिम दर्शन मुंबई में अंधेरी के पार्क प्लाजा में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा, जबकि अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे वर्सोवा हिंदू कब्रिस्तान पहुंचेगी.
फैंस ने पोस्ट पर दुख जताते हुए कहा है कि सिंगर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.
53 साल की उम्र में कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके का 31 मई की रात कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ( KK Postmortem Report ) में दावा किया गया है कि सिंगर की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि केके को लंबे वक्त से हार्ट से जुड़ी परेशानी थी. केके की आखिरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 72 घंटे के बाद आने की उम्मीद है.
ये भी देखें:KK Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री ने खोया एक रत्न, सेलेब्स ने कही ये बात