फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) का नया सीजन दो दिन बाद शुरू होगा. जिसके पहले एपिसोड का प्रोमो उन्होंने मंगलवार को रिलीज किया. प्रोमो में पहले गेस्ट के तौर पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. प्रोमो में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के को-स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.
वीडियो में दोनों स्टार्स अपनी मैरिड लाइफ का सीक्रेट भी बताते नजर आए. प्रोमो में रणवीर सिंह पम्मी बन करण से पूछते हैं कि इस हैम्पर में क्या क्या होगा. वीडियो में शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) आलिया भट्ट से पूछते हैं कि, 'शादी के बारे में एक मिथ्या बात जिसका सच आपको शादी के बाद पता चला?' जिस पर आलिया मजेदार जवाब देती हैं.
वहीं जब करण आलिया से पूछते हैं कि रणवीर सिंह और वरुण धवन में से उनका फेवरेट को स्टार कौन है तो आलिया वरुण का नाम लेती हैं. जिस पर रणवीर आलिया को कहते हैं कि वो दोस्ती के नाम पर कलंक हैं.
कॉफी विद करण का सीजन सात दो दिन बाद यानी 7 जुलाई से शुरू होगा. शो शाम 7 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार Disney+ Hotstarपर प्रसारित किया जाएगा.
मंगलवार को ही आलिया ने उनकी फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) का ट्रेलर भी रिलीज किया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Happy birthday Ranveer Singh: देखिए एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें