Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करन' को लेकर खबर आ रही है कि शो के पहले गेस्ट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) होंगे. पिंक विला की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रणवीर 10 मई के आसपास अपने एपिसोड की शूटिंग करेंगे.
करण ने बुधवार को ये अनाउंसमेंट करके फैंस का दिल तोड़ दिया था कि अब उनके चैट शो 'कॉफी विद करन' का नया सीजन नहीं आएगा. लेकिन इसके फौरन बाद, करण ने दोबारा इस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर कर बताया कि चैट शो एक नए सीज़न के साथ लौटेगा और एक खास स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर आएगा.
अब शो के लेकर सामने आ रही खबर के मुताबिक चैट शो के पहले मेहमान आलिय-रणवीर अगले हफ्ते शूट करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले फैंस कयास लगा रहे थे कि शो में बतौर गेस्ट आलिया अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Lock Upp: Kangana के शो में होगी तेजस्वी प्रकाश की एंट्री, 'जेलर' करण कुंद्रा के साथ बनेंगी 'वॉर्डन'
फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि आलिया शो में अपनी शादी और अपने हॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करेंगी.
आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली है. इस फिल्म के लिए करण लंबे वक्त बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौट रहे हैं.