Koffee With Karan: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में बतौर मेहमान इस बार नजर आएंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth). हाल ही में शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमें अक्षय संग सामंथा की जबरदस्त एंट्री देखने को मिलेगी.
इस शो में करण जौहर सितारों से पर्सनल से लेकर प्रोफेशन सवाल करते हैं. सामंथा और अक्षय के भी कई राज से करण पर्दा उठाने की कोशिश करेंगे. इस एपिसोड में अक्षय सामंथा की मस्ती और डांस देखने को मिलेगा और कई राज से तो पर्दा उठना तय है ही.
पहले एपिसोड में जहां रणवीर सिंह संग आलिया भट्ट नजर आईं तो वहीं दूसरे एपिसोड में सारा अली खान के साथ जाह्नवी कपूर ने शो में खूब धमाल मचाया था. अब इस सीजन का तीसरा एपिसोड भी जल्द देखने को मिलेगा. ये शो 7 जुलाई से हर गुरुवार डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा की आगामी फिल्म 'शकुंतलम' और 'खुशी' है इसके अलावा वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वो 'रक्षाबंधन' के अलावा वो 'राम सेतू', 'ओ माई गॉड' और 'सेल्फी' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने बर्थडे पर पति Nick Jonas संग लिया आतिशबाजी का मजा, Nick ने शेयर की तस्वीरें