koffee with karan season 7 latest episode : समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) गुरुवार को 'कॉफ़ी विद करण 7' के तीसरे एपिसोड में नजर आए. करण के शो में अपनी जिंदगी के सभी पन्ने खोले. एकट्रेस ने पूर्व पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग होने और उसके बाद की अफवाहों के बारे में बात की.
करण जौहर के साथ बात करते हुए, सामंथा ने कबूल किया कि नागा चैतन्य से अलग होने के बाद जिंदगी मुश्किल भरी रही. हालांकि, अब वो पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि, 'ये मुश्किल रहा लेकिन यह अब अच्छा है. ठीक है मैं पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हूं.'
जब करण ने उनसे पूछा कि क्या सामंथा के मन में Naga Chaitanya के लिए कोई हार्ड फीलिंग्स हैं? तो उन्होंने कहा कि 'फिलहाल तो एक-दूसरे के लिए हार्ड फीलिंग्स हैं. मतलब अभी अगर आप हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दो तो आपको नुकीली और तेज धार वाली चीजों को हमसे छुपाना पड़ेगा. अभी तो स्थिति ठीक नहीं है. हो सकता है कि भविष्य में शायद कुछ बदल जाए.'
सामंथा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि 'फैंस के सामने अपनी जिंदगी खोलकर रखना उनकी चॉइस थी और इसलिए वह इसे लेकर शिकायत नहीं कर सकतीं क्योंकि सब कुछ ट्रांसपैरेंट रखने का उनका ही फैसला था. इसीलिए जब उनके नागा चैतन्य से अलग होने पर जो भी बातें हो रही थीं, वह उन्हें लेकर शिकायत नहीं कर सकती थीं और न ही दुखी हो सकती थीं. ऐसा इसलिए कि लोगों ने और फैंस ने उनकी जिंदगी में काफी इन्वेस्ट किया था.
एपिसोड के दौरान, 'द फैमिली मैन 2' एक्ट्रेस से तलाक के बाद सुनी गई सबसे बकवास अफवाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर समांथा ने जवाब दिया, 'मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिये हैं. मैं रोज उठती हूं और सोचती हूं कि इनकम टैक्स ऑफिसर आएंगे और देखेंगे कि मेरे पास कुछ नहीं है.'
करण की खिचाई करते हुए सामंथा ने कहा कि वो दुखी शादी की वजह हैं. उन्होंने कहा कि करण ने जिंदगी को K3G (कभी खुशी कभी गम) के तौर पर दिखा है, जबकि हकीकत में ये K.G.F है.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की. उन्होंने पिछले साल उन्होंने सोशल मीडिया पर अलग होने की जानकारी दी थी.
ये भी देखें : Liger Trailer लॉन्च इवेंट में चप्पल पहन कर पहुंचे विजय देवरकोंडा, रणवीर अनन्या के लुक ने खींचा ध्यान