Kunal Rawal and Arpita Mehta wedding: इंडियन फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता ने 28 अगस्त को मुंबई के ताजमहल पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी के फंक्शन में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी नताशा दलाल (Natasha Dalal), शाहिद कपूर और मीरा राजपूत जैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने शिरकत की. दूल्हा और दुल्हन एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर-रैपर बादशाह ने शादी में परफॉर्म किया.
एक्टर मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा मोतीवाला मारवाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शादी की झलक नजर आ रही है. तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि शादी की थीम व्हाइट थी. क्योंकि कई मशहूर हस्तियां सफेद ड्रेस में नजर आईं.
अंतरा ने दूल्हे कुणाल रावल की एंट्री का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके भाई उन्हें अपने कंधों पर उठाकर ले जाते दिख रहे हैं. अर्जुन कपूर और मोहित मारवाह भी अपने प्यारे दोस्त के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन की बहन अंशुला कपूर और नताशा दलाल भी हैं.
शादी से एक दिन पहले, कपल की मेहंदी सेरेमनी फंक्शन हुआ था. जिसकी तस्वीरें दोस्तों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं.
शुक्रवार को एक पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर, करण जौहर भी शामिल हुए थे.
ये भी देखें: Sushmita Sen ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी संग दिए पोज, देखिए तस्वीरें