Ananya pandey and vijay devarakonda in Koffee With Karan: करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस चैट शो में इस बार वो जोड़ी काउच पर बैठने वाली है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. वो जोड़ी है फिल्म 'लाइगर' के स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की.
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों नजर आ रहे हैं. दोनों ही पहली बार करण जौहर के इस चैट शो में शामिल हो रहे हैं.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे वाला कॉफी विद करण का ये एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. इस एपिसोड में विजय देवरकोंडा और अनन्या के कई राज खुलेंगे. दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने विजय देवरकोंडा को लेकर काफी बातें कही थीं.
अब खुद विजय अगले एपिसोड में आ रहे हैं तो ये देखना फैंस के लिए वाकई रोमांचक होगा.
कॉफी विद करण का ये एपिसोड गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑन एयर होगा. शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आए थे.
तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु बतौर महमान शो में पहुंचे थे. यह एपिसोड काफी पसंद किया गया था.
बात करें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' की तो ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Salman Khan ने मचाया Vikrant Rona के प्रमोशन में धमाल, करीब दो महीने बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे एक्टर