Vikrant Rona Promotion: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) सोमवार को कन्नड़ (Kannada) में बनी फिल्म 'विक्रांत रोणा'(Vikrant Rona) के हिंदी वर्जन प्रमोशन में नजर आए. 6 जून को एक खत के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे.
इस दौरान घर से होटल पहुंते वक्त सलमान पुलिसकर्मियों और निजी सुरक्षाकर्मियों के घेरे मेंनजर आए. हालांकि एक्टर अपनी फल्मों की शूटिंग लगातार कर रहे हैं.
ये भी देखें : Ranveer Singh न्यूड फोटोशूट को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे, पुलिस में शिकायत दर्ज
कड़ी सुरक्षा के बीच इवेंट में शामिल हुए सलमान खान ने स्टेज पर खूब धमाल मचाया. फिल्म के लीड एक्टर किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीस अपने फिल्म के गाने पर थिरके तो उसके कुछ देर बाद सलमान ने गाने के अंत में दोनों को ज्वाइन किया और मस्ती भरे अंदाज में डांस किया.
इवेंट में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी पत्नी जिलेनिया डिसूजा के साथ शामिल हुए. फिल्म को सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद रितेश और जेनिलिया के साथ सलमान खूब मजाक-मस्ती भी की.
फिल्म 'विक्रांत रोणा' 28 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे.