Neetu Kapoor with son Ranbir take Laal Singh Chaddha Challenge: फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की रिलीज डेट नजदीक है. इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा फेदर चैलेंज नाम का एक ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो आमिर खान ( Aamir Khan) के साथ फेदर चेलेंज को पूरा करती नजर आईं थी नजर आई थीं. दरअसल, दोनों नए अंदाज में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते दिख रहे हैं, जो देखते ही देखते ट्रेंड बन चुका है. इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अब नीतू कपूर और रणबीर कपूर की भी एक वीडियो सामने आई है. वीडियो में मां और बेटे की इस जोड़ी ने पूरे 7 सेकेंड के लिए फेदर को अपनी फूंक से हवा में रखा है.
वीडियो शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, 'डिनर के समय लाल सिंह चड्ढा फिल्टर पर हाथ आजमा रहे हैं'. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रिलीज से पहले फिल्म को अलग-अलग तरीकों से प्रमोट किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'कहानी' रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आमिर खान ने नया तरीका निकाला है.
ये भी देखें : Rohit Shetty ने किया मुबंई पुलिस कमिश्नर Rakesh Maria पर फिल्म बनाने का ऐलान, शेयर की फोटो
फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए आमिर खान और करीना कपूर लंबे समय बाद दोबारा पर्दे पर साथ दिखेंगे.