रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कॉमेडी और एक्शन से अलग अब बायोपिक बनाने जा रहे हैं. रोहित (Rohit Shetty) ने अब मुंबई पुलिस के सबसे बेहतरीन अधिकारियों में से एक, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया (Rakesh Maria) के जीवन पर एक बायोपिक (Biopic) बनाने का ऐलान किया है.
फिल्म मेकर रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी घोषणा की साथ ही पूर्व पुलिस कमिश्नर के साथ एक तस्वीर शेयर की. फोटो में रोहित अधिकारी पर छपी एक किताब पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
इस बायोपिक के लिए रोहित ने रिलायंस एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है. बायोपिक में राकेश मारिया के बेहतरीन करियर के अनुभवों पर आधारित होगी और इसका डायरेक्शन खुद रोहित शेट्टी ही करेंगे.
1981 बैच की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले राकेश मारिया को 2008 में 26/11 के मुंबई हमलों की जांच की जिम्मेदारी भी दी गई थी और उन्होंने जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब से पूछताछ की और मामले की सफलतापूर्वक जांच की.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने 'रनवे 34' में Ajay Devgn के डायरेक्शन को बताया शानदार, शेयर किया हाथ से लिखा नोट
इसके अलावा रोहित जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं हालही में उन्होंने इसका ऐलान किया था. रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.