बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की स्पेशल सक्रीनिंग को लेकर सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले आमिर खान एक हॉलीवुड सुपरस्टार के लिए अमेरिका में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाएंगे और इसकी वजह भी खास है.
दरअसल यह फिल्म टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अडैप्टेशन है. इसलिए आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से पहले हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाना चाहते हैं.
टॉम की फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' को पूरी दुनिया में सराहना मिली थी. फिल्म के लिए टॉम को अकेडमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसने ऑस्कर में धूम मचाई थी. ऐसे में आमिर खान इस फिल्म के हिंदी अडैप्टेशन पर टॉम हैंक्स की राय जानना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि अभी आमिर खान इस स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बातचीत कर रहे हैं.
आमिर खान के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंग और नागा चैतन्य मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है और फिल्म की शूटिंग भारत में 100 से ज्यादा लोकेशंस पर की गई है.
ये भी देखें :Aamir Khan ने Nagarjuna संग किया डिनर, जानिए इस दौरान क्यों भावुक हुए साउथ सुपरस्टार
वहीं 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज की बात करें तो फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के मौके पर रिलीज किए जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ भी कन्फर्म नहीं है.