'फादर्स डे' पर बॉलीवुड के दिवंगत सिंगर केके (KK) को याद कर उनकी बेटी तमारा (Taamara) भावुक हो गईं. तमारा ने इस खास मौके पर पापा संग कुछ फोटोज शेयर कर एक इमोश्नल नोट लिखा.
इंस्टाग्राम अकाउंट से तमारा ने पापा के साथ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है. तस्वीरों में उनके भाई नकुल भी नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में तमारा ने लिखा, 'मैं आपको खोने का दर्द 100 बार सह लूंगी, अगर मुझे आप मेरे पिता के रूप में एक सेकंड के लिए भी और मिल पाए. आपके बिना जिंदगी अंधेरे से भरी है डैड.
इस पोस्ट को देख फैंस भावुक हो गए. 31 मई की रात कोलकाता में एक इवेंट के बाद केके का निधन हो गया था. वो इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस दे रहें थे. तभी उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया. हॉस्पीटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी देखें : Shabaash Mithu Trailer OUT: मिताली राज बन तापसी ने लगाए चौके छक्के, लेजेंड्री क्रिकेटर का दिखा स्ट्रगल