Liger Song Waat Laga Denge Out: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म 'लाइगर' (Liger) का नया गाना 'वाट लगा देंगे' रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना खूब धूम मचा रहा है. गाने में विजय देवरकोंडा का अलग अंदाज नजर आ रहा है. इस गाने में वो बॉक्सिंग रिंग में पूरे जोश के साथ नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में खुद विजय ने अपनी आवाज दी है. ये गाना सुनने वालों में भी जोश भर देगा.
इस गाने को सुनील कश्यप ने कंपोज किया है, जिसे पुरी जगन्नाथ ने लिखा है और विजय देवरकोंडा ने इसे गाया है. ये गाना हिंदी के अलावा तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुआ है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
हिंदी के अलावा लाइगर (Liger) अन्य चार भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है. वहीं विजय इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, माइक टाइसन के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन भी नजर आएंगी. लाइगर 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : 'Koffee With Karan 7': विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने जीता फैंस का दिल, ट्विटर पर यूजर्स ने की तारीफ