Liger Trailer Out: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में विजय देवरकोंडा किकबॉक्सर के रोल में हैं जबकि अनन्या पांडे उनके अपोजिट नजर आ रही हैं. फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो है.
2.02 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म में विजय देवरकोंडा की मां रोल प्ले कर रहीं दिग्गज साउथ अभिनेत्री रम्या कृष्णन के जबरदस्त डायलॉग होती हैं और अगले ही पल में टाइगर और लॉयन का मिक्स्चर विजय देवरकोंडा का धांसू एक्शन देखने को मिलता है. एक्शन से भरपूर ट्रेलर में एक बॉक्सर के रूप में लाइगर के सफर को दिखाया गया है. ट्रेलर में उसकी लव लाइफ की भी एक झलक देखने को मिलती है.
ट्रेलर की एक खास बात यह है कि यह पूरा ट्रेलर विजुअली क्रिएट किया गया है. ट्रेलर में गिनती के दो-चार डायलॉग है और सिर्फ विजय का गुस्सैल अंदाज दिखाया जा रहा है. ट्रेलर माइक टायसन के डायलॉग 'अगर आप फाइटर हैं, तो मैं क्या हूं?' से होती है.
पूरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : The Gray Man: मुंबई में हुए 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में सेलेब्स ने लगाए चार चांद, धनुष का दिखा ट्रेडिशनल