The Gray Man Mumbai premiere: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'द ग्रे मैन' को लेकर सुर्खियों में हैं. लंदन के बाद बुधवार को 'द ग्रे मैन' का मुंबई में प्रीमियर रखा गया. इस फिल्म को देखने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियां पहुंची. सोशल मीडिया पर 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर की कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. धनुष के अलावा प्रीमियर में फिल्म के डायरेक्टर जो रूसो और विक्की कौशल भी शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में धनुष ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में विक्की कौशल को धनुष गले लगाते और गर्म जोशी के साथ मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं मशहूर निर्देशक राज और डीके भी नजर आ रहे हैं.
इससे पहले, धनुष 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर के लिए लंदन पहुंचे थे. इस दौरान वो अपने दोनों बेटे लिंगा और यात्रा के साथ नजर आए थे. बेटों के साथ उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
'द ग्रे मैन' में धनुष के अलावा एना डी अरमास, बिली बॉब थॉर्नटन, रेगे जीन-पेज और जेसिका हेनविक जैसे स्टार्स हैं. ये सीरीज अपने मेगा बजट को लेकर भी सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि ये नेटफ्लिक्स की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक है.
जिसका बजट करीब 200 मिलियन डॉलर है. इस अमेरिकन एक्शन थ्रिलर सीरीज को Netflix पर 22 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Liger Trailer Launch: 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान होंगे Ranveer, बतौर चीफ गेस्ट किया इनवाइट