Liger Twitter Reviw : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉ़लीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर'(Liger) आज यानी 25 अगस्त को रिलीज हो गई है. ये रोमांटिक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जिसका डायरेक्शन पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने किया है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले काफी चर्चा बटोरी हैं.
'लाइगर' के रिलीज होते ही ट्विटर पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. किसी को फिल्म पसंद आई, तो किसी को फिल्म की स्टोरी से लेकर स्क्रीनप्ले तक खराब लगी. आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े ट्विटर रिव्यू.
एक यूजर ने कहा कि 'यह फिल्म निराशाजनक है', जबकि एक अन्य ने कहा कि 'यह फिल्म खराब तरीके से लिखी गई एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें इरिटेटिंग लव ट्रैक और खराब स्क्रीनप्ल है'.
फिल्म को 2.25/5 रेटिंग देते हुए, एक नेटिजन ने लिखा है कि फिल्म अच्छी बन सकती थी, पर उसे बेकार राइटिंग और फिल्म में जबरदस्ती दिए गए सीन्स ने फिल्म बर्बाद कर दी.
जहां कई लोगों ने इसे 'औसत से कम' फिल्म बताया, वहीं कई यूजर ने विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की तारीफ की.
एक शब्द का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा कि, यह एक्सीलेंट फिल्म है. एक अन्य ने टिप्पणी की, 'लाइगर'में विजय ने अपने शानदार एक्शन से शो अपने नाम कर लिया.
करण जौहर और चार्मी कौर द्वारा को- प्रोड्यूस फिल्म 'लाइगर' में अनन्या पांडे, रोनित रॉय और राम्या कृष्णन भी मेन रोल में हैं.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने लिखा, 'तमाम सावधानियों के बाद कोविड ने जीत हासिल की' प्रशंसकों को कहा- धन्यवाद