बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol)फिलहाल जयपुर में मलयालम क्राइम थ्रिलर 'जोसेफ' की हिंदी रीमेक 'सूर्या' (Soorya)की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म का उनका लुक रिवील हो गया है. इस तस्वीर में सनी बढ़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. सनी ने ग्रे पैंट और ब्राउन कलर के सैंडल के साथ ब्राउन कलर की ही शर्ट वेयर की है. सनी सीढ़ी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें:Sara Tendulkar जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू? ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस हैं बेताब
फिल्म का निर्देशन एम पद्मकुमार ही कर रहे हैं, जिन्होंने मलयालम फिल्म को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म कमल मुकुट द्वारा निर्मित होगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जब सनी देओल ने इस फिल्म को देखा था, तो वो हिंदी रीमेक में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थे. इस फिल्म के अलावा सनी देओल जल्द ही 'अपने 2', 'गदर 2' और थ्रिलर फिल्म 'चुप' में दिखाई देंगे.