पिछले काफी समय से कई सिलेब्रिटी किड्स के बॉलीवुड(Bollywood) में डेब्यू की अटकलें चल रही हैं. इस लिस्ट में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का नाम भी शामिल है. फैन्स पिछले कई सालों से सारा के ऐक्टिंग डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सारा की भी फिल्मों में काफी दिलचस्पी है.
ये भी देखें:Vikram Vedha Look: Hrithik Roshan ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
'बॉलीवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट की मानें तो सारा के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि जल्द ही उनका बॉलीवुड डेब्यू हो सकता है. रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि, 'सारा का ऐक्टिंग में काफी इंट्रेस्ट है और यहां तक कि उन्होंने ऐक्टिंग के गुर भी सीखे हैं क्योंकि वो कुछ ब्रैंड्स का एंडोर्समेंट कर रही हैं. सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की है. हालांकि 24 साल की सारा अपना करियर ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं. 'सूत्र ने आगे बताया, 'सारा ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती हैं इसलिए उनकी ऐक्टिंग स्किल लोगों को अचंभे में डाल सकती है. वो काफी टैलेंटेड हैं और सारा के पैरंट्स उनके फैसलों में काफी सपोर्टिव हैं. सारा प्रफेशनल मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं.'
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर अभी उनके 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आपको बता दें कि कुछ साल पहले ऐसी खबरें भी सुर्खियों में रही थीं कि सारा तेंदुलकर शाहिद कपूर के ऑपोजिट बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि तब सचिन तेंदुलकर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. सचिन ने कहा था, 'सारा अभी अपनी पढ़ाई को इंजॉय कर रही हैं. उनके बारे में फिल्मों में आने की खबर पर वो काफी नाराज हैं'.