कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल माने जाते हैं. इस कपल की एक झलक देखने क लिए फैंस बेताब रहते हैं. बी-टाउन के इस हॉट कपल को एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामें देखा गया. विक्की ने अपनी लेडी लव कैट का हाथ जिस शिद्दत से पकड़ा था उससे ये साफ जाहिर है कि वो अपनी वाइफ को लेकर कितने प्रोटेक्टिव हैं.
ये भी देखें:KGF 2 Trailer Launch:धमाकेदार अंदाज में लॉन्च हुआ KGF 2 का ट्रेलर, इवेंट में बॉलीवुड सितारों का रहा दबदबा
फैंस इस रोमांटिक कपल को सोशल मीडिया पर खूब प्यार दे रहे हैं. कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी. शादी के बाद से ही दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.