बॉलिवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) ने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट लिया है. 5500 स्कवॉयर फीट में फैला उनका ये आशियाना पॉश इलाके वर्ली में 29वें फ्लोर पर है. जहां से समंदर का शानदार नजारा भी ठीक सामने दिखाई देता है. माधुरी के इस अपार्टमेंट की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित ने ये घर लीज पर लिया है, जिसका हर महीने का रेंट 12.5 लाख रुपये है. अपार्टमेंट के इंटीरियर डिजाइनर अपूर्वा श्रॉफ ने उनके अपार्टमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपूर्वा ने इसे सिर्फ 45 दिनों में तैयार किया है. उन्होंने बताया कि घर का सारा डिजाइन माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने के मन मुताबिक है.
ये भी देखें :Priyanka Chopra ब्लैक ड्रैस में नजर आईं बेहद खूबसूरत, सामने आईं Rome फोटो शूट की तस्वीरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित हाल ही में वेब सीरीज 'द फेम गेम' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अनामिका नाम की एक्ट्रेस का रोल निभाया था.