एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) हाल ही में एक जूलरी ब्रांड के फोटोशूट के लिए रोम में थीं. अब उनके इस शूट की बिहाइंड BTS तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. तस्वीरों में प्रियंका ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बना रखा है और एक डायमंड नेकलेस पहन रखा है.
बिजनेसमैन जेसी बेबिन (JC Babin )ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बेबिन ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस की खूब तारीफ़ की.
हाल ही में प्रियंका ने रोम से लौटने के बाद होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं. तस्वीरों में वो पति निक जोनास, परिवार और दोस्तों के साथ जमकर होली खेलती नज़र आईं थी. पेरंट्स बनने के बाद निक और प्रियंका की ये पहली होली थी.
ये भी देखें:Akshay Kumar ने ली Emraan Hashmi के साथ सेल्फी, को स्टार्स के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने हाल ही में अपनी सीरीज़ Citadel की शूटिंग पूरी की है.