Shamshera Ji Huzoor Song Out : ररणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का पहला गाना जी हुजूर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना खूब धूम मचा रहा है. गाने में रणबीर बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में शमशेरा के बेटे बल्ली का किरदार निभाने वाले रणबीर को, गाने में काज़ा किले की जेल में छोटे बच्चों के साथ जबरदस्त डांस मूव्स करते देखा जा सकता है.
कैद में भी मुस्कान बिखेरते इस गाने को आवाज दी है आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने . इस गाने को लिखा और कंपोज मिथुन (Mithoon) ने किया है.
इससे पहले फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अहम भूमिका में हैं.
150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Kajol और साउथ एक्टर Surya को मिला Oscars committee में शामिल होने का न्योता, Reema Kagti का भी नाम शामिल