फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बारे में बात की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मुझे हिंदी फिल्मों से बहुत सारे ऑफर मिल रहे है, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते. मैं ऐसे इंडस्ट्री में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता जो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता.'
महेश बाबू ने आगे कहा कि, तेलुगू सिनेमा में मुममममझे यहां जो स्टारडम और प्यार मिला है, मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा. मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़े बनने के बारे में सोचा है. मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे काफी खुश हूं.
ये भी देखें: Kareena और Saif के लाडले Taimur ताइक्वांडो में मिली येलो बेल्ट, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
एक्टर को आखिरी बार 2020 में आई फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' (Sarileru Neekevvaru) में नजर आए थे. जल्द ही वो अपनी अगली फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' में नजर आएंगे ये फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली है.