साउथ फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू ( Mahesh Babu) आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने काफी स्पेशल तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया है.
नम्रता ने महेश बाबू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'तुम मेरी दुनिया को रोशन करो जैसे कोई और नहीं. जन्मदिन मुबारक हो MB !! यहां एक साथ कई और क्रेजी साल हैं. लव यू, अभी और हमेशा.'
महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ अपनी पत्नी नम्रता के भी सुपरहीरो हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. इनकी मुलाकात साउथ फिल्म 'वामसी' के शूटिंग के दौरान हुई थी, फिर दोनो अच्छे दोस्त बने, फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे.
चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली. शादी से पहले महेश ने केवल अपनी बहन को इस रिश्ते के बारे में बताया था. महेश और नम्रता के दो बच्चे हैं, एक बेटी सितारा और बेटा गौतम है.
सुपरस्टार महेश बाबू अपनी दमदार एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जन्में महेश साल 1999 में आई साउथ फिल्म 'राजाकुमाडु' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
वहीं नम्रता बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. शादी के बाद नम्रता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी.
ये भी देखें: Sara Ali Khan मना रही हैं America में छुट्टियां, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो